Current Affairs Weekly One liner करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति Part 1
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने हेतु 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है- तमिलनाडु
• जिस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने “Portraits of Power: Half a Century of Being at Ringside” नामक अपनी आत्मकथा का विमोचन किया है- नंद किशोर सिंह
• भारत और जिस देश के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी- इंडोनेशिया
• भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने जिस राज्य में 450 किमी लंबी जिला सड़कों और राज्य राजमार्गों को अपग्रेड करने के लिए 177 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए- महाराष्ट्र
• भारत सरकार ने घोषणा की कि जिस देश की नौसेना नवंबर 2020 में होने वाले मालाबार अभ्यास में शामिल होगी- ऑस्ट्रेलिया
• जर्मनी की जिस टेनिस खिलाड़ी ने 31 साल की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है- जूलिया जॉर्जेस
• कृषि कानून को लागू न करने (खारिज) वाला पहला राज्य जो बन गया है- पंजाब
• सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर जितने साल कर दी है- आजीवन
• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत जिस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है- हरियाणा
• भारत और जिस देश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है- बांग्लादेश
• केंद्र सरकार ने पहली बार जिस राज्य क्षेत्र में पंचायती राज अधिनियम को अपनाने की मंजूरी दे दी है- जम्मू-कश्मीर
• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर पहली बार सेलुलर नेटवर्क बनाने के लिए जिस दूरसंचार कंपनी का चयन किया है- नोकिया
• भारत ने जिस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम परीक्षण किया- नाग मिसाइल
• हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने COVID-19 की जाँच के लिये कोविरैप (COVIRAP) नामक एक नए डायग्नोस्टिक परीक्षण की खोज की है- आईआईटी खड़गपुर
• एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने जिस खिलाड़ी को अपने होम सोलूशन ब्रांड “एलजी सिग्नेचर” का ग्लोबल एम्बेसडर बनाया है- लुईस हैमिल्टन
• तेलंगाना के जिस पहले गृहमंत्री का हाल ही में हैदराबाद में निधन हो गया- नरसिम्हा रेड्डी
• हाल ही में “पारले एग्रो” कंपनी ने जिस अभिनेत्री को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है- प्रियंका चोपड़ा
• भारतीय वायुसेना की जिस पहली महिला अधिकारी विंग कमांडर (अवकाशप्राप्त) का हाल ही में निधन हो गया है- विजयलक्ष्मी रमनन
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में प्रदूषण को लेकर “रेड लाइन ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया है- दिल्ली
• वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में गरीब देशों को कोरोना वायरस से निपटने हेतु जितने रूपए देने की घोषणा की है-25 बिलियन डॉलर
• एशिया पावर इंडेक्स 2020 में जिस देश को 100 में से 39.7 अंक के साथ 4वें स्थान पर रखा गया है- भारत
• पुलिस स्मृति दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 अक्टूबर
• भारत के जिस राज्य में सीप्लेन परियोजना स्थापित की जाएगी- गुजरात
• विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 अक्टूबर
• दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का निर्विरोध अध्यक्ष जिसे चुना गया है- रोहन जेटली

No comments: